सब्जियाँ और दालें करीब करीब हम रोजाना ही खाते हैं, जब कुछ अलग खाने को मन
करता है तो हम कढ़ी (Dahi Besan Kadi) बनाते हैं. कढ़ी कई प्रकार की होती
है. पकोड़े की कढ़ी प्रमुख है. यह उत्तर भारत में बनाई जाती है.आज प्रस्तुत
है, बेसन कढ़ी पकोड़ा (Kadhi Pakoras Recipe ). इसे आप रोटी, नान या चावल
के साथ खा सकते हैं.
-
2 कटोरी दही
-
1 बड़ा चम्मच बेसन
-
आधा चम्मच हल्दी
-
नमक स्वादानुसार
-
आधा चम्मच मेथी दाना
-
एक चोथाई चम्मच जीरा
सामग्री पकोड़ो के लिए
-
1 कप बेसन
-
हींग 1 चुटकी
-
नमक स्वादानुसार
-
तेल तलने के लिए
-
हरी धनिया 1 चम्मच
सामग्री तडके के लिए
-
1 टेबलस्पून घी
-
4 से 5 करी पत्ता
-
आधा चम्मच राई
-
2-3 साबुत लाल मिर्च
-
2 लौंगपकोड़ी बनाने के लिएबेसन में थोडा पानी डाल के गाढ़ा घोल बनाइये, अच्छी तरह से फेटिये बेसन पकोड़े के लिए तैयार है कि नहीं चेक करने के लिए चम्मच से बेसन को पानी में डालिए अगर बेसन ऊपर आ जाये तो बेसन तैयार हैनहीं तो थोडा और फेटिये नमक और हींग मिलाइए. अब कढ़ाई में तेल गरम करके बेसन कि छोटी छोटी पकोड़ी बना लीजिए ब्राउन होने तक तलिए और प्लेट में निकाल लीजिये. इसी तरह सारे बेसन की पकौड़ियां बना लीजिये.कढ़ी के घोल के लियेदही को मथकर एक बर्तन में निकालिये, बेसन को फैंटे हुये दही में मिलाकर, इसमें लगभग 1.5 लीटर पानी मिला दीजिये. कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल छोड़ कर, सारा तेल निकाल दीजिये,तेल को गरम कीजिये, गरम तेल में हींग, मेथी और जीरा डाल दीजिये, जीरा ब्राउन हो जाने पर, हल्दी पाउडर डालिएअब इसमें बेसन और दही का घोल डाल दीजिए, घोल को चमचे से तबतक चलाते रहें, जबतक घोल में उबाल न आ जाय.घोल में उबाल आने के बाद, आंच धीमी करके 15 मिनट तक पकाए या जब तक घोल थोडा गाढ़ा न हो जाये, अब इसमें पकोड़े डाल दीजिये और चमचे से चलाते जायं,कढ़ी में फिर से उबाल आने पर, उसमें नमक मिला दीजिये, कढ़ी को 10 मिनिट तक धीमी आग पर पकने दीजिये, लेकिन 2-3 मिनिट पर चलाते रहिये.आप देखेंगे कि कढ़ाई के ऊपर किनारों की ओर बेसन की मलाई आ रही है. पकोड़े की कढ़ी बन चुकी है. कढ़ाई से कढ़ी को प्याले में निकाल लीजियेतडके के लिएतड़का पैन में घी गरम कीजिये इसमें राई, करी पत्ता, सुखी लाल मिर्च, लौंग डालिए लाल हो जाने पर कढ़ी के ऊपर डाल दीजिए, हरी धनिया से सजा के रोटी या चावल के साथ परोसिये
No comments:
Post a Comment